Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बांदा समेत 3 बीएसए के तबादले, कुछ दिन पहले ही हुई थी तैनाती

UP : 3 BSAs including Banda transferred

समरनीति न्यूज, लखनऊ : शासन ने यूपी में तीन बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। बांदा बीएसए बनकर आए विपिन कुमार को हटाकर समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय में विशेषज्ञ के रूप में तैनाती दी गई है।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही उनकी बांदा पोस्टिंग हुई थी। प्रयागराज स्थित आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर अव्यक्त राम तिवारी को बांदा का बीएसए बनाया गया है। हाल में हरदोई के बीएसए बनाए गए रतन कीर्ती को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, लखनऊ में सहायक उप निदेशक बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें : यूपी में रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत-20 घायल