Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: IPS अफसरों के ताबड़तोड़़ तबादले, राजीव सबरवाल बने DG प्रशिक्षण, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..

7 IPS officers transferred early in morning, 16 IPS officers given new posting

आशा सिंह, लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को आईपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। कुल 28 आईपीएस को स्थानांतरित किया गया है। मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सबरवाल को पर प्रोन्नत होने पर डीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बनाया है।

कानपुर नगर की SP एलआईयू 34वीं वाहिनी की सेनानायक बनी

एडीजी यातायात के. सत्यनारायण को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा दिया गया है। बताते चलें कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए
आवेदन कर चुके हैं। आईजी यातायात सुभाष चंद्र दुबे को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में नियुक्त कर दिया गया है। कानपुर नगर में एसपी एलआईयू डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया है।

यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची

UP: 28 IPS officers transferred-Rajiv Sabharwal becomes DG Training

 ये भी पढ़ें: UP: 3 जिलों के SP समेत 8 IPS के तबादले- हटाए गए कानपुर देहात और शामली SP

ये भी पढ़ें: 41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला.. 

41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..

बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को फांसी की सजा-58 दिन में कोर्ट का फैसला..

CM Yogi पर बनी फिल्म ‘अजेय’ का ट्रेलर 24 घंटे में 40 लाख लोगों ने देखा..

सीतापुर: मासूम को उठा ले गया बंदरों का झुंड, पानी भरे ड्रम में डुबाया-मौत 

29 साल की लड़की ने एक झटके में छोड़ी सरकारी बैंक की नौकरी-वीडियो शेयर कर बताई यह वजह..

यूपी कांग्रेस: अजय राय ने दिए संकेत..वाराणसी में फूटेगा राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम!