

समरनीति न्यूज, बांदा : किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने आरोप है कि पड़ोसी उनकी बेटी को धमका रहे थे। इसीलिए उसने परेशान होकर सुसाइड की है। घटना बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र की है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया धमकाने का आरोप
जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के गजनी गांव के महेश की बेटी काजल (16) ने सोमवार सुबह जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई दीपेंद्र का कहना है कि 27 जुलाई को घर पर दो लोग घुसे थे। वे घर से जेवर और नगदी चोरी करके भाग गए थे।
अगले दिन दो पड़ोसियों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि दोनों युवक काजल से मामले में समझौता कराने को कहते थे। कहते थे कि मां से कहो कि समझौता कर ले, नहीं तो मार देंगे। कहा कि इसी से तंग आकर उनकी बहन ने सुसाइड कर ली है। उधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष तिंदवारी राजेद्र सिंह राजावत का कहना है कि मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा : रात में फ्रैंड के कमरे पर युवती मामले में नया मोड़, रेप और पुल से धक्का देने का आरोप, दो गिरफ्तार
