Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बांदा में चाचा ने भतीजे को गोली से उड़ाया, आपसी विवाद में की वारदात

Youth Pramod died in harsh firing in Banda, accused arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : एक चाचा ने अपने भतीजे की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण लेन-देन का आपसी विवाद बताया जा रहा है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। हत्या का कारण आपसी विवाद है।

आरोपी बंदूक लेकर मौके से फरार

जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के रहने वाले जीतेंद्र (30) बीती रविवार रात करीब 8 बजे अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी नशे में उनका चाचा देवीचरण वहां पहुंचा। पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

ये भी पढ़ें : बांदा में छात्र ने लगाई फांसी, वजह को लेकर परिजनों ने कही यह बात..

बात इतनी बढ़ गई कि चाचा ने अपनी दोनाली लाइसेंसी बंदूक से भतीज पर गोलियां चला दीं। बताते हैं कि गोली भतीजे के सीने में लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फारेंसिक टीम भी जांच को पहुंची

घटना की जानकारी पर सीओ सौरभ सिंह, थानाध्यक्ष राजेश मौर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम समेत फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सीओ सौरभ सिंह का कहना है कि आरोपी चाचा बंदूक समेत फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

UP : बहू ने की थी सास की हत्या, अब ससुर ने भी तोड़ा दम