समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहला हादसा नरैनी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। बरसड़ा मानपुर गांव के माता प्रसाद बुधवार दोपहर नरैनी बाजार सामान खरीदकर पैदल ही घर लौट रहे थे।
बिसंडा और नरैनी क्षेत्र में हुए हादसे
बताते हैं कि इसी दौरान मुकेरा गांव के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा में महिला आयोग सदस्या अर्चना पटेल, इन जगहों का किया निरीक्षण..
मृतक के चचेरे भाई रामसुजान का कहना है कि वह मजदूरी करते थे। अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। उधर, एक अन्य घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव की रजकलिया (55) पत्नी रामकिशुन को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लग गई। उनकी भी मौत हो गई। वह खेत से घर लौट रही थीं।
बांदा में महिला से दरिंदगी-घर के बाहर से उठा ले गया दरिंदा-पुलिस ने किया गिरफ्तार