

समरनीतिन्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक हादसे में शहर के गायत्री नगर के दो युवकों की जान चली गई। दोनों बाइक पर सवार थे। बताते हैं कि हादसे के बाद बाइक डंफर में फंस गई थी। हालांकि, ट्रक चालक बाद में बाइक निकालकर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। बताते हैं कि मरने वाले दोनों युवक दोस्त थे और दोनों ही छात्र थे।
बाइक से फतेहपुर से लौट रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार शहर के गायत्रीनगर मोहल्ले के अंकित (22) पुत्र सुरेश अपने पड़ोसी साथी विवेक (20) पुत्र विनोद कुशवाहा के साथ फतेहपुर के बेनू गांव गए थे। बताते हैं कि दोनों ही लोग रात में बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर मोड़ के पास पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
मौसम अलर्ट: यूपी में बरेली-सीतापुर-बांदा-अमरोहा समेत इन 50 जिलों में शीतलहर-पाला की चेतावनी
टक्कर लगते ही विवेक बाइक से उछलकर दूर गिरे। वहीं अंकित बाइक समेत ट्रक में फंसकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि हादसे के बाद डंफर चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया।
बीए-हाईस्कूल के छात्र थे अंकित-विवेक
मृतक विवेक के पिता विनोद का कहना है कि उनका बेटा हाईस्कूल का छात्र था। दो भाइयों में बड़ा था। पिता की मिठाई की दुकान है। बेटे की मौत से उनकी मां सिद्ध कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरे मृतक अंकित के पिता सुरेश ने बताया कि उनका बेटा बीए का छात्र था। छात्र की मां सुधा रो-रोकर बदहवास हैं।
ये भी पढ़ें: देखें Video : ‘दरोगा जी’ ने चौकी में युवक पर दिखाया एक्शन, लाइन हाजिर-जांच भी शुरू
