
समरनीति न्यूज, कानपुर: देश में लगातार प्रेमी या प्रेमिका के लिए अपने पति या पत्नी की हत्या जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। यूपी के कानपुर में ऐसे ही एक चौंकाने वाले मामले ने सभी को हिलाकर रख दिया है। बेहद चालबाज, शातिर दिमाग पत्नी ने भतीजे के प्रेम में पड़कर पहले पति की हत्या की। फिर पड़ोसियों को हत्या के आरोप में जेल भिजवा दिया। हालांकि, पुलिस जांच में ड्रामेबाज पत्नी का झूठ सामने आ गया।
महिला की ड्रामेबाजी में पुलिस भी उलझी-जांच में खुलासा
दरअसल, इस शातिर दिमाग पत्नी की ड्रामेबाजी से पुलिस भी उलझ गई थी। जानकारी के अनुसार, कानपुर के भीतरगांव के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में बीती 11 मई को घर के पीछे धीरेंद्र पासी का शव मिला था।
11 मई को कानपुर में हुई थी हत्या की खौफनाक वारदात

शव खून से लतपत था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। मृतक की पत्नी रीना ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया। मामले की पुलिस और फॉरेंसिक जांच चलती रही।
रीना के सगे जेठ का लड़का है उसका आशिक सतीश
जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पता चला कि मृतक धीरेंद्र की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सतीश (सगे जेठ के लड़के) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। इसकी वजह यह रही कि पति को पत्नी और भतीजे के अफेयर की जानकारी हो गई थी।
घर में CCTV लगवाने की तैयारी कर रहा था पति
वह घर में सीसीटीवी लगवाने की तैयारी कर रहा था। इसीलिए पत्नी ने पहले पति को खाने में नींद की गोलियां देकर सुला दिया। फिर प्रेमी को बुलाकर उसके साथ मिलकर आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी जान ले ली। साढ़ थाना पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ऐसे घूमी पुलिस शक की सुईं, एक दिन में 60 से 100 काॅल

एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कि पुलिस को मामले में शुरू से ही शक था कि हत्यारे घटनास्थल के आसपास के ही हैं। जांच में धीरेंद्र की पत्नी रीना की कॉल डिटेल निकाली गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उसने अपने प्रेमी यानी भतीजे सतीश से 1-1 दिन में 60 से 100 कॉल कर रखी थीं। पूछताछ में दोनों ने प्रेम संबंधों की बात स्वीकार कर ली। फिर हत्या का जुर्म भी।
प्रेमी ने खरीदे दो सिम, एक रीना को दिया और एक खुद..
यह भी पता चला कि सतीश ने अपनी आईडी से दो सिम लिए। एक रीना को दे दिया था। एक खुद उपयोग करता था। घटना की रात दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने बताया कि पति दोनों को दूर कर रहा था। निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी कर रहा था।
सास और बेटे को दूसरे कमरे में कूलर चलाकर सुलाया
इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। फिर उसकी हत्या कर दी। सास चंद्रावती और मासूम बेटे ओनल को दूसरे कमरे में कूलर चलाकर सुला दिया था। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जेल में बंद आरोपियों को छुड़ाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: “मैंने अभिषेक से संबंध बनाए, लेकिन मानव को नहीं बताया क्यों कि..” निकिता का एक ओर Video वायरल
“मैंने अभिषेक से संबंध बनाए, लेकिन मानव को नहीं बताया क्यों कि..” निकिता का एक ओर Video वायरल