Friday, October 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसा, कांस्टेबल की मौत से परिवार में कोहराम

Tragic accident in Banda-family in turmoil due to death of constable

समरनीति न्यूज, बांदा: दीवाली के मौके पर बांदा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। बाइक सवार एक पुलिस कांस्टेबल की हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक में लोडर ने पीछे से टक्कर मार दी। बताते हैं कि वाहन चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिर्जापुर में थी तैनाती

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव की रहने वाली आरती देवी ने बताया कि उनके पति रवि (34) पुलिस में सिपाही थी।

वह इस समय मिर्जापुर में तैनात थे। मगर इस समय महोबा में ड्यूटी थी। दीपावली के एक दिन पहले रविवार रात वह बाइक से अपनी ससुराल खप्टिहाकलां गांव जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: बांदा रोडवेज पर हंगामा, आरएम पर मारपीट की तहरीर-MP रोडवेज के चालक-परिचालक के आरोप

रात करीब ढाई बजे चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव के पास पीछे से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। पत्नी भी इस समय मायके में ही थीं।

चिल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप दुबे का कहना है कि लोडर से हादसा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक रवि मिर्जापुर में सिपाही के पद पर तैनात थे।

ये भी पढ़ें: बाइक की हो रही थी डिमांड: बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली मीरा

बाइक की हो रही थी डिमांड: बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली मीरा

बांदा रोडवेज पर हंगामा, आरएम पर मारपीट की तहरीर-MP रोडवेज के चालक-परिचालक के आरोप