समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदला गया है। जामा मस्जिद ने इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:30 बजे से बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है।
हिंदू-मुस्लिम एकता के तौर पर निर्णय
यह निर्णय हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल के तौर पर हुआ है। इससे दोनों समुदायों के लोग अपने-अपने त्यौहार बिना किसी परेशानी के मना सकेंगे। शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने सुझाव दिया है कि 14 मार्च छुट्टी का दिन होगा। मुसलमानों को यह सलाह है कि वे अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज पढ़ लें। किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें। ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, 41 PCS इधर से उधर..ज्यादातर SDM..पढ़ें पूरी लिस्ट
कौन हैं जावेद और मीणा? जिनके एक इशारे MP से UP में एंट्री कर रहे सैकड़ों ओवरलोड बालू ट्रक