Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच

Teacher danced in school-BSA ordered investigation

समरनीति न्यूज, बांदा: विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक भी नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। जी हां, बांदा में एक शिक्षिका की स्कूल में डांस करते रील वायरल हो रही है। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं…’देर से पहुंची तो मुझपे बरसेगा वो, जरा थम के बरस, तुम ही तुम निगाहों में हो..’। यह वीडियो कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका का बताया जा रहा है। मामले में बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने शिक्षिका के खिलाफ जांच बैठाते हुए स्पष्टीरकरण तलब किया है। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जसपुरा ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालय का मामला

जानकारी के अनुसार, जसपुरा ब्लाक मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 1 से 8 वीं तक की करीब 100 छात्राएं पढ़ रही हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं तक का छात्रावास भी संचालित है। बताते हैं कि यह छात्राएं मधुसूदनदास इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं। दो दिन पूर्व विद्यालय में फुल टाइम टीचर के रूप में कार्यरत शिक्षिका ने विद्यालय में डांस करते हुए रील बनवाई।

ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बांदा में बड़ी घटना, 3 बच्चों को साथ बांधकर नहर में कूदी महिला-चारों के शव मिले

इसके बाद रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बीएसए श्री तिवारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जसपुरा खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल को इसकी जांच सौंपी है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में रील बनाने का मामला सामने आने पर शिक्षिका यामिनी को नोटिस दिया गया है। बीईओ को मामले की जांच सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में बेटे ने किया बाप का कत्ल, इलाके में फैली सनसनी-गिरफ्तार  

रक्षा बंधन पर बांदा में बड़ी घटना, 3 बच्चों को साथ बांधकर नहर में कूदी महिला-चारों के शव मिले

बांदा जसपुरा में बारिश में मकान ढहा-3 लोग दबे, समय पर बचाव कार्य से बचीं जानें

Breaking: बांदा में बेटे ने किया बाप का कत्ल, इलाके में फैली सनसनी-गिरफ्तार