
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखीमपुर खीरी में कोचिंग छात्रा को खेत में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाला दरिंदा तालिब आज सुल्तानपुर में एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने घटना के 21वें दिन 1 लाख के इस ईनामी अपराधी काम तमाम कर दिया। पुलिस का कहना है कि मारे गए बदमाश तालिब उर्फ आजम (26) पर खीरी में 17 आपराधिक मामले दर्ज थे।
कोचिंग जा रही छात्रा को खेत में खींचकर 3 ने किया था गैंगरेप
बताते चलें कि इस प्रकरण में 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जानकारी के अनुसार, फरधान क्षेत्र में बेहजम रोड पर बदमाश तालिब ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कोचिंग जा रही 12वीं की छात्रा से गैंगरेप किया था।

15 दिसंबर 2025 की सुबह हुई थी गैंगरेप की दुस्साहसिक वारदात
यह घटना 15 दिसंबर की सुबह उस समय हुई थी जब छात्रा अपने सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी। तीनों बदमाश छात्रा को गन्ने के खेत में खींच ले गए। वहां तीनों ने छात्रा से सामूहिक रूप से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। शुरू में आरोपियों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
ये भी पढ़ें: ठंड पर भारी राजनीतिक गर्मी-बागेश्वधाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से पाॅलिटिकल हलचल
बाद में पुलिस ने दुष्कर्म करने वालों की पहचान कर ली। दो बदमाशों को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में पकड़कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी तालिब पर 1 लाख का ईनाम घोषित था। सुल्तानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह का कहना है कि सोमवार को थाना लंभुआ में दुर्दांत अपराधी तालिब उर्फ आजम खान के मूवमेंट की जानकारी मिली।
दो आरोपियों को पहले ही एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
इसके बाद सुल्तानपुर और खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने उस क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस को देख अपराधी ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बुरी तरह घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। अपराधी लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र का निवासी था। उसपर गैंगरेप समेत कुल 17 मुकदमें दर्ज थे।
संबंधित खबर भी पढ़ें: UP: लखीमपुर खीरी में कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 3 सस्पेंड, तीनों आरोपी अबतक फरार
ये भी पढ़ें: UP: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा-नदी में कार गिरने से पांच लोगों की मौत-एक घायल
UP: कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 3 सस्पेंड, तीनों आरोपी अबतक फरार
UP: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा-नदी में कार गिरने से पांच लोगों की मौत-एक घायल
यूपी: लेखपाल के बाद SIR में लगे शिक्षक ने की सुसाइड, SDM-BDO व लेखपाल पर दबाव का आरोप
सीतापुर: मदरसे में छात्रा से दुष्कर्म-मौलाना की तलाश में पुलिस
मौलाना साजिद की थप्पड़ों से पिटाई-डिंपल यादव पर दिया था बेशर्मी भरा बयान
