बांदा: मौज-मस्ती के साथ..लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का एजुकेशनल टूर संपन्न
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के कालूकुआ में बबेरू रोड स्थित लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का एजुकेशनल टूर संपन्न हो गया है। इस टूर में स्कूल के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे शामिल हुए। इन बच्चों को टूर में ग्वालियर, झांसी और ओरछा ले जाया गया था।
ग्वालियर, ओरछा और झांसी घूमे बच्चे
विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती उमा पटेल ने कहा कि टूर का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है।
उन्होंने कहा कि ऐसे टूर से बच्चों का व्यवहारिक ज्ञान बढ़ता है। साथ ही वह ऐतिहासिक स्थानों को लेकर ज्यादा सजग होते हैं। कहा कि टूर के दौरान बच्चों को ऐतिहासिक धरोहर के बारे में शैक्षिक ज्ञान भी दिया गया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: बांदा आयुक्त- DIG ने किया सिमौनी मेले की तैयारियों का निरीक्षण
https://samarneetinews.com/banda-commissioner-dig-inspected-the-preparations-for-...









