
Hamirpur: दंपती ने जहर खाया, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर: हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के चिलहटाडेरा में पारिवारिक कलह से तंग आकर पति-पत्नी ने जहर खा लिया। गंभीर हालत होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार के लोग घटना का स्पष्ट कारण नहीं बता सके हैं। प्रथमदृष्टया पारिवारिक कलह को घटना का कारण माना जा रहा है।
मुस्करा कस्बे में हुई घटना
जानकारी के अनुसार मुस्करा कस्बे के चिलहटा डेरा के रहने वाले जागेश्वर (60) और उनकी पत्नी रामकली (55) ने शनिवार को घर में
https://www.youtube.com/watch?v=ErglyiECMvo
जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। दोनों को स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां से डॉ. मनुलिका वर्मा ने गंभीर हालत होने के कारण बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया...