Hamirpur: बांदा के मामा-भांजे की कानपुर-सागर हाइवे पर हादसे में मौत-एक कानपुर रेफर
समरनीति न्यूज, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज बुधवार को कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। मरने वाले बांदा जिले के रहने वाले थे। रिश्ते में मामा-भांजे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है।
हमीरपुर दवाई लेने गए थे मामा, दो भांजे
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में युवक मांझा (35) और उनके भांजे विकास (20) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार तीसरे युवक दीपक (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक भांजा गंभीर हालत में कानपुर रेफर
उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि मृतक बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कुम्हेड़ा ग...









