हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मेरठ में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जागृति विहार एक्सटेंशन के पास महपल हाइट्स में रहने वाले सरदार जसप्रिंदर सिंह के ढाई साल के बेटे मनराज सिंह को खेलते समय चोट लग गई। बताते हैं कि बच्चे की आंख के पास चोट लगी। वह बेटे को लेकर भाग्य श्री अस्पताल पहुंचे।
डाॅक्टर की हरकत से हर कोई हैरान
उनका कहना है कि वहां डॉक्टर ने बच्चे की चोट को फेवीक्विक से चिपका दिया। दर्द बढ़ने पर वह बच्चे को लेकर सुबह लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे। वहां तीन से चार घंटे फेवीक्विक को छुड़ाने में लगे। इसके बाद वहां डाक्टरों ने चार टांके लगाए।
ये भी पढ़ें: मेरठ: 7वीं की छात्रा से बोला शिक्षक, ओयो होटल चलेगी.., मिला कभी न भूलने वाला सबक
पीड़ित पक्ष के लोगों ने भाग्यश्री अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जताई। साथ ही डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जसप्रिंदर सिंह का कहना है कि सीएमओ से शिक...
