
सीएम योगी बोले, ‘पैसा लेकर भागा तो पाताल से भी ढूंढ लाएंगे’…अंसल ग्रुप के मालिक पर मुकदमा
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सीएम योगी ने दो टूक कहा है कि अगर अंसल ग्रुप का मालिक बायर्स का पैसा लेकर भागा तो पाताल से भी ढूंढ लाएंगे और सजा दिलाएंगे। बायर्स का एक-एक पैसा वापस दिलाएंगे। मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद हजारों होम बायर्स ने राहत की सांस ली है तो वहीं एलडीए समेत सभी विभाग एक्शन मोड पर आ गए। रातों रात सभी विभागों ने एक्शन शुरू कर दिया। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामी बिल्डर अंसल ग्रुप के घपले और कथित दिवालिया को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
देर रात गोमतीनगर थाने में मुकदमा
देर रात लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अंसल ग्रुप के मालिक बाप-बेटे समेत अन्य के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अंसल ग्रुप के प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुनील गुप्ता और विनय सिंह समेत अन्य केखिलाफ मुकदमा हुआ है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। बताते चलें कि फ्लैट/प्लाट...