
BreakingNews : बांदा में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बुधवार देर शाम बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई। युवक तिंदवारी क्षेत्र का रहने वाला था, जो कार्यक्रम में टोलाकला जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अन्ना मवेशियों के झुंड से टकरा गया। बबेरू स्वास्थ केंद्र में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तिंदवारी के सिंहपुर गांव का था युवक
जानकारी के अनुसार बबेरू थाना क्षेत्र में टोला कला गांव के पास बाइक सवार युवक मवेशियों के झुंड से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में गांव के लोगों ने बबेरू स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों
https://samarneetinews.com/friendship-on-facebook-then-obscene-videos-dirtygame-rape-blackmailing-in-banda/
ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक की पहचान तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के रहने वाले संदीप (25) पुत्र छेदीलाल के रूप में हुई। वह बाइक से...