Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: शामली की सावी जैन ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में देशभर में किया टॉप

CBSE 12th Topper: यूपी शामली की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप, 500 में 499 अंक..

CBSE 12th Topper: यूपी शामली की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप, 500 में 499 अंक..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: CBSE Topper 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। अबकी बार पूरे देश में यूपी का डंका बजा है। पश्चिमी यूपी के शामली जिले की बेटी सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल कर CBSC 2025 की 12वीं की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है। माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय छात्रा सावी के घर-परिवार के साथ-साथ पूरा शामली इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। बताते हैं कि सावी शामली के मोहल्ला शिव चौक की रहने वाली हैं। वह स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। सिविल सर्विस में जाने का सपना उनके पिता अंकित जैन का फर्नीचर शोरूम है। माता कविता जैन गृहिणी हैं। सावी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। कहा कि जब भी किसी भी सब्जेक्ट में कोई उलझन होती थी तो उचित मार्गदर्शन मिल जाता था। सावी का कहना है कि वह प्रशासनिक सेवा म...