लखनऊ में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार-महकमे में मचा हड़कंप
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACB) ने कार्रवाई करते हुए पीजीआई थाने की वृंदावन पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक अमर कुमार को 13 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
पीजीआई थाने में तैनात है आरोपी दरोगा
शनिवार शाम हुई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताते हैं कि दरोगा सही काम के बदले भी रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। ट्रैप योजना के तहत पीड़ित को तयशुदा राशि के साथ आरोपी दरोगा को पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP: रैपिड ट्रेन में कपल की दर्टी पिक्चर का Video Viral, स्कूल ड्रेस में छात्रा-छानबीन में जुटी पुलिस
https://samarneetinews.com/ghaziabad-meerut-video-of-couple-having-sex-on-rapidtrain-goes-viral-girlstudent-seen-in-school-...
