बांदा जेल का अपर जिला जज ने किया निरीक्षण, दो बंदियों मिले निशुल्क अधिवक्ता
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. बब्बू सारंग के निर्देशन में अपर जिला जज श्रीपाल सिंह ने जिला जेल का निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक आलोक सिंह साथ में मौजूद रहे। अपर जिला जज द्वारा बंदियों को कानून संबंधित जानकारियां दीं।
खाने की व्यवस्था भी मिली दुरुस्त
साथ ही जमानत के लिए निशुल्क अधिवक्ता प्रदान करने को भी पूछा। दो बंदियों को जेल में हाइकोर्ट से जमानत के लिए निशुक्ल अधिवक्ता भी प्रदान किए गए हैं।
https://samarneetinews.com/up-mafia-ravi-kana-brought-from-noida-to-banda-jail/
जेल के निरीक्षण में अपर जिला जज ने पाया कि पाकशाला की चिमनी की मरम्मत हो चुकी है। भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी मिली। इसके अलावा बांदा जेल की ड्रैनेज सिस्टम वाली नालियां, और शौचालयों की स्थिति भी ठीक पाई गई। शौचालयों में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त टंकियां...

