Tuesday, November 4सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: यूपी में स्‍कूल बना अखाड़ा शिक्षिका-रसोइयों में मल्ल युद्ध बाल खींचकर एक-दूसरे को पटका-वीडियो..

यूपी में स्‍कूल बना अखाड़ा: शिक्षिका-रसोइयों में मल्ल युद्ध, बाल खींचकर एक-दूसरे को पटका, Video..

यूपी में स्‍कूल बना अखाड़ा: शिक्षिका-रसोइयों में मल्ल युद्ध, बाल खींचकर एक-दूसरे को पटका, Video..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक प्राइमरी स्‍कूल उस समय अखाड़ा बन गया, जब एक महिला शिक्षक और रसोइयों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। टीचर और रसोइयों ने एक-दूसरे के कभी बाल पकड़कर खींचे तो कभी उठा-उठाकर पटका। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। Video Viral होने के बाद शिक्षिका निलंबित दरअसल, यह घटना यूपी के उन्नाव जिले के पुरवा ब्लॉक के ऊंचगांव शानी प्राथमिक विद्यालय की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद सहायक महिला शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव और स्कूल की रसोइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ये भी पढ़ें: यूपी में सपा विधायक को 1 साल की सजा, पढ़िए! यह पूरा मामला.. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद शिक्षिका और रसोइय...