यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 4 घंटे में तीन जगहें चलीं गोलियां-एक हत्यारोपी ढेर-दो घायल
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए हैं। चार घंटे के भीतर 3 जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चली हैं। इसमें एक बदमाश मारा गया है। वहीं दो के पैर में गोली लगी है। बताते हैं कि एक दरोगा और सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने ये एनकाउंटर आगरा में हुए एक हत्या कांड के बाद किए हैं।
हत्यारोपी अरबाज खान ढेर-दरोगा और सिपाही घायल
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन एसएन स्टे गेस्ट हाउस में कालिंदीविहार के राज चौहान की गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी। वह मूलरूप से सादाबाद के बेदई गांव का था। बताते हैं कि इस हत्याकांड में खंदौली के अरबाज खान मंसूरी और उसके साथियों शामिल थे।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट: व्यापारी के बेटे आयुष केसरवानी की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने फूंका आरोपियों का सामान
डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास के नेतृत्व में पुलिस की 9 टीमें...









