
पुलिस ने खिला-खिलाकर तस्करों के पेट से निकाला 1 करोड़ का सोना, पेट में छिपा करोड़ों का राज ऐसे खुला..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूंढा पांडे थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी के एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पेट में दुबई से तस्कर कैप्सूल के रूप में 1 करोड़ का सोना तस्करी करके लाए। यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने खिला-खिलाकर चारों के पेट से सोना निकाला। घटनाक्रम बेहद चौंकाने वाला है।
चारों तस्करों के पेट से निकले सोने के 27 कैप्सूल, कीमत 1 करोड़
दरअसल, सोने के कुल 27 कैप्सूल इन चारों तस्करों के पेट से निकाले गए हैं। इनका कुल वजन लगभग 1.058 किलोग्राम बताया जा रहा है। अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास है।
ऐसे हुआ पुलिस को तस्करों पर शक और फिर एक्सरा-अल्ट्रासाउंड
पूरा मामला 23 मई से शुरू हुआ। रामपुर के जुल्फेकार अली ने पुलिस को कॉल की। बताया कि उसे और उसके साथियों को दिल्ली से रामपुर लौटते समय मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पुरान...