Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: माॅडल खुशी मौत

मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..

मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्क: भोपाल में मॉडलिंग कर रही युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक माॅडल की पहचान मध्यप्रदेश के सागर जिले के मंडीबामोरा की खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) के रूप में हुई है। वह कई साल से भोपाल में रहकर माॅडलिंग कर रही थीं। परिजनों का आरोप है कि कासिम हुसैन ने राहुल बनकर खुशी से दोस्ती की थी। फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाॅयफ्रेंड कासिम ने राहुल बनकर खुशी को प्रेमजाल में था फंसाया बताते हैं कि सोमवार को उनका बाॅयफ्रेंड कासिम भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था। बाद में वहां से भाग गया। युवती ने वहां दम तोड़ दिया था। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती गर्भवती थी। परिजनों का आरोप है कि युवती खुशबू के गले, शरीब व प्राइवेट पार्ट और कंधे पर गंभीर चोटों के निशान हैं। पढ़ाई छोड़कर की माडलिंग, लाखों फाॅलोअर-अब...