
प्रोग्राम कैंसल: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बांदा-रायबरेली-फतेहपुर दौरा..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रायबरेली, फतेहपुर और बांदा का दौरा रद्द हो गया है। अपरिहार्य कारणों के चलते यह दौरा रद्द होने की सूचना जारी हुई है। बताते चलें कि जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री को आज रायबरेली के बछरावा होते हुए फतेहपुर के रास्ते बांदा पहुंचना था। यहां उन्हें विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेनी थी। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना था।
ये भी पढ़ें: UP: इंस्टाग्राम से शुरू लव स्टोरी अस्पताल के बेड पर…उत्तराखंड से आकर युवती ने खाया जहर
ये भी पढ़ें: ‘आपरेशन सिंदूर’: भारत का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, घुसकर मारे 90 आतंकी-कई ठिकाने तबाह
https://samarneetinews.com/india-pak-tension-cm-yogi-said-avoid-rumors-on-socialmedia/...