बांदा में भजन संध्या का धूमधाम से आयोजन, भक्तों ने लगाए जयकारे
समरनीति न्यूज, बांदाः सावन माह के आखिरी सोमवार को बामदेवेश्वर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान आर्केस्ट्रा कलाकारों ने देर रात तक भजन प्रस्तुत किए। शिव और पार्वती की झांकियां प्रस्तुत करने के साथ ही शिव तांडव नृत्य भी प्रस्तुत किया। प्रयागराज व कानपुर से आए गायकों ने एक से बढ़कर एक भगवान शिव, राधा-कृष्ण और देवी गीतों पर आधारित भजन और गीत प्रस्तुत किए।
कलाकारों के धार्मिक गीतों पर भक्तों ने जमकर बजाईं तालियां
प्रयागराज से आए गायक मनोज गुप्ता के ‘बम भोले- बम भोले बम’के गीत पर श्रद्धालु झूम उठे। स्थानीय गायक पंकज रावत ने ‘मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी’के गीत पर श्रद्धालु भक्ति-भाव में सराबोर हो गए। कानपुर की गायिका बुलबुल ने ‘मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा’गीत गाया।
भजनों पर थिरकते कलाकार, शिव तांडव का मनमोहक प्रदर्शन
स्थानीय गायक अभिषेक मिश्रा ने ‘भोले ओ भ...
