BreakingNews: बांदा में तालाब में डूबा 3 साल का मासूम-घंटों तलाशते रहे परिजन
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव में आज एक दुखद घटना हो गई। पिपरहरी के सुमत प्रजापति का का 3 साल का बेटा शिवांश (3) बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। बताते हैं कि इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला।
चिंतित परिजन उनसे इधर-उधर तलाशते रहे। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने भी अपने स्तर से बच्चे की तलाश शुरू की। जानकारी के अनुसार, शिवांश का शव घर के सामने तालाब में उतराता मिला।
बताते हैं कि इसी तालाब में बच्चा खेलने के लिए गया था। घटना से बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि परिवार में तीन भाई हैं। मृतक बालक उनमें सबसे छोटा था।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट-बांदा: शादी की खुशियां रुकीं..हादसे में पंचायत सहायक की मौत
https://samarneetinews.com/chitrakoot-banda-wedding-celebrations-halted-panchayat-assistant-dies-in-accident/
...








