बांदा: राजनीतिक कारणों से सुर्खियों में ‘कालिंजर रोडवेज बस स्टेशन’ का भूमि-पूजन
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में ऐतिहासिक कस्बे कालिंजर में रोडवेज बस स्टेशन का भूमि पूजन राजनीतिक कारणों से काफी सुर्खियों में है। दरअसल, रोडवेज बस स्टेशन के लिए जमीन की समस्या थी। बबेरू के सपा विधायक ने जमीन दान में दी। तब रोडवेज बस स्टेशन बनने का रास्ता साफ हुआ। अब इसके निर्माण को लेकर विभाग तेजी से काम कर रहा है।
..जिन्होंने जमीन दान दी उन्हीं को भूमि पूजन में नहीं बुलाया
गुरुवार को परिवहन अधिकारियों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओममणि वर्मा से भूमि पूजन कराया। लेकिन जमीन देने वाले बबेरू के सपा विधायक को इसमें नहीं बुलाया गया। जिलेभर के लोगों में इसकी चर्चा है। लोग इसके पीछे राजनीतिक कारण मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें: UP: चर्चा में चमचों के कारनामे.. बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला
नेताओं और परिवहन विभाग के अधिकारियों की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। कह रहे हैं कि जिसने जमीन द...
