
बांदा में बड़ा हादसा, दो छात्रों की मौत-चार घायल, दो की हालत गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कुछ दिन पहले बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत की घटना लोग भूले नहीं थे। इसी बीच ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा और हो गया। दो बाइकों की तेज रफ्तार में हुई टक्कर में दो छात्रों की जान चली गई। चार युवक घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। हादसा बांदा के मर्का थाना क्षेत्र में हुआ।
एक हाईस्कूल और दूसरा IIT का छात्र
जानकारी के अनुसार मर्का थाना क्षेत्र के पिडांरन गांव के रामनरेश पटेल के बेटे अभय (18) अपने साथी नरेंद्र (19) निवासी भुजरख तथा आदित्य (25) के साथ निमंत्रण में गए थे। बताते हैं कि बीती रात तीनों बाइक से वापस आ रहे थे। रास्ते में पिंडारन गांव के पास उनकी दूसरी बाइक से तेज रफ्तार में
https://samarneetinews.com/banda-badminton-player-vishnukant-selected-in-khelo-india/
टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर मर्का के ही अधाव गांव के संदीप (27) पुत्र अमि...