बांदा में हत्या: चचेरे भाइयों ने युवक की फावड़ा मारकर ली जान
            
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले में आज रविवार को चचेरे भाइयों ने युवक की मामूली विवाद के बाद फावड़े से नृशंस हत्या कर दी। घटना जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, खौड़ा गांव के रहने वाले कमल शुक्ला ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग 2 बजे उनका बेटा विनीत उर्फ बउवा (23) दरवाजे पर जानवर बांध रहा था।
मामूली बात पर भिड़े-घटना करके फरार
तभी उसके दादा के बेटों ने मना किया। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। बताते हैं कि चचेरे भाइयों ने फावड़े से विनीत उर्फ बऊवा के सिर पर कई प्रहार किए। इससे वह खून से लतपत होकर गिर पड़ा। बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा बिजलीखेड़ा में युवक लगाई फांसी-महिला ने खाया जहर, परिवारों में कोहराम 
https://samarneetinews.com/in-up-cheating-lover-gangrape...        
        
    