
बांदा में शिक्षकों का काले कपड़ों में बड़ा प्रदर्शन-प्रधानमंत्री को ज्ञापन
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज बड़ी संख्या में शिक्षकों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला को सौंपा। इससे पहले शिक्षक-शिक्षिकाएं जीआईसी मैदान में एकत्रित हुए। हाथों में तख्ती और बैनर लेकर सभी ने भारत सरकार द्वारा शिक्षकों की सेवा शर्तों में बदलाव को गैर जरूरी बताया। कहा कि सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही परीक्षाएं पास कर शिक्षक बने हैं। इस मौके पर शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: TET अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार-CMYogi ने रिवीजन दाखिल करने के दिए निर्देश
https://samarneetinews.com/tet-mandatory-government-will-go-supremecourt-cmyogi-gave-instructions-to-file-revision/
https://samarneetinews.com/banda-waveofmourning-dueto-death-of-clothme...