Breaking: बांदा में बड़ी घटना, व्यापारी के घर में आग लगने से पत्नी और बेटी की जलकर मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बिसंडा थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक टायर व्यापारी के घर में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
बताते हैं कि किसी तरह व्यापारी की पत्नी और बेटी को अचेतावस्था में घर से निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
घटना के कारणों की पुलिस और अग्निशमन विभाग के लोग जांच कर रहे हैं। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अपडेट जारी है..
ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम
ये भी पढ़ें: झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप
...
