Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में भीषण हादसे में होमगार्ड समेत चार की मौत-चार घायल

Banda: बेहद दर्दनाक हादसे, होमगार्ड और दो महिलाओं समेत 4 लोगों की गई जान

Banda: बेहद दर्दनाक हादसे, होमगार्ड और दो महिलाओं समेत 4 लोगों की गई जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ज्यादातर जगहों पर ट्रकों और बाइकों की तेज रफ्तार हादसों का कारण बन रही हैं। जिले में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक होम गार्ड भी शामिल है। चार लोग घायल हुए हैं। तिंदवारी में पिछे से खड़े ट्रक में घुसा टैंपो पहली घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुई। तिंदवारी गांव जा रहा टैंपो खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। उसमें सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग भुजौली गांव निवासी कल्लू, अमलोहरा के रामबाबू (28), गड़ाव (60) के विजइया, डिघवट शिवप्रसाद (45), डिघवट श्रीकृष्ण (18) को एंबुलेस ये भी पढ़ें: बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग कल्लू को मृत घोषित कर दिया। इसी हादसे में घ...