Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में भक्तों ने खाटू श्याम की पैदल यात्रा निकाली

बांदा में धूमधाम से निकली खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा

बांदा में धूमधाम से निकली खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल ने हर माह की तरह आज भी एकादशी पर पैदल निशान यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में भक्तगण इसमें शामिल हुए। महिला भक्तों ने भी पीले वस्त्र पहनकर जयकारे लगाए। बताते हैं कि यह लगातार 16वीं यात्रा निकाली गई है। कुछ भक्तों ने प्रसाद वितरण का भी प्रबंध किया। भक्तों ने बड़ी ही श्रद्धा से भजन-कीर्तन किया। ये भी पढ़ें: चित्रकूट: स्व. रामनाथ दुबे पूर्व सांसद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन  ये भी पढ़ें: बांदा में पानी के लिए सड़क जाम, महाराणा प्रताप चौराहे पर जुटे लोग https://samarneetinews.com/poetry-recital-and-book-discussion-organized-on-may-day-in-banda/...