
दर्दनाक: बहन की शादी का कार्ड बाटने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में जान चली गई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर वालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, गिरवां के बड़ोखर बुजुर्ग गांव के झंडीपुरवा के रहने वाले 24 वर्षीय अरविंद बहन जानकी की शादी का कार्ड बाटने बदौसा जा रहे थे।
3 दिन बाद है बहन की शादी
उनके मामा और एक अन्य युवक भी साथ में था। बताते हैं कि बदौसा और अतर्रा के बीच सामने से आ रहे मवेशी से उनकी बाइक टकरा गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में अरविंद को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई बुद्वविलास ने बताया कि बहन की 8 जून को शादी थी। शादी से 3 दिन पहले वह कार्ड बांटने जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा ...