बांदा में दो लड़कियां घर से गायब, पुलिस और परिवार रहे तलाश
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर से दो लड़कियां लापता हो गई हैं। एक मामले में लड़की के पिता ने शहर कोतवाली में एक युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट लिखाई है। वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस को सूचना दी गई है। घरवाले और पुलिस लड़कियों की तलाश में जुटे हैं। दोनों ही मामलों में युवकों पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप है।
शहर कोतवाली में रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है कि उनकी बेटी घर से बिना बताए निकली। फिर इसके बाद वापस नहीं लौटी। उन्होंने खाईंपार निवासी युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का
ये भी पढ़ें : बांदा : मध्यप्रदेश के अवैध खनन के बालू ट्रकों की एंट्री तेज, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल
आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस तलाश में जुटी है। वहीं दूसरी घटना में एक अन्...
