
बांदा में दर्दनाक घटना, कच्ची दीवार ढहने से वृद्ध दंपती की मलबे में दबकर मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटे से लगातार रुक-रुकर हुई बारिश में एक कच्चे घर की दीवार ढह गई। इससे मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के कौहारा गांव के रघुवीर का कहना है कि उनके बाबा रामशरन (75) और दाई जगदेइया (72) सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे छप्पर के नीचे चारपाई में बैठे थे। बबेरू सीओ सौरभ सिंह ने घटना की पुष्टि की।
काफी प्रयास के बाद मलबे से निकाले जा सके शव
तभी अचानक बारिश में सीलन की वजह से कच्ची दीवार ढह गई। दोनों बुजुर्ग दीवार के मलबे के नीचे दब गए। शोर सुनकर गांव और परिवार के लोग वहां पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस ने लगभग डेड़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। बबेरू कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि कच्ची दीवार ढहने से हादसा हुआ है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट में...