
बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश-संगठन सृजन बैठक में कही यह बात..
समरनीति न्यूज, बांदा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित आज नरैनी में 'संगठन सृजन बैठक' को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि कांग्रेसियों में काफी उत्साह व जोश दिख रहा है। अगर थोड़ा सा भी मन लगाकर सभी ने प्रयास किया तो निश्चित रूप से चारों विधानसभाओं में जीत कोई नहीं रोक सकता।
चारों सीटें जीतने का जताया भरोसा
उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि चारों सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। एआईसीसी सदस्य रमेश चंद्र कोरी ने कहा कि विश्वास दिलाते हैं संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ प्रत्येक गांव का दौरा करेंगे। वरिष्ठ नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी व डॉक्टर संजय द्विवेदी ने कहा की पार्टी हमें जिस कार्य की जिम्मेदारी सौंपेगी, पूरी करेंगे।
ये भी पढ़ें: बांदा डायट में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने सिखाईं बारीकियां
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने कहा...