
बांदा में SDM की बोलेरो गाड़ी टेंपो से भिड़ी, मां-बेटे समेत आठ लोग घायल
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एसडीएम की गाड़ी सामने से आ रहे टेंपो से जा टकराई। इससे टेंपो सवार मां-बेटे समेत 8 लोग घायल हो गए। एसडीएम ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि हादसा एसडीएम की गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ।
टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, एसडीएम राहुल द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ बोलेरो गाड़ी से तहसील कार्यालय जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर गाड़ी सामने से आ रहे सवारियों से भरे टेंपो से जा टकराई। टेंपो में बैठीं आठ सवारियां घायल हो गईं। सभी को एंबुलेंस की मदद अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
टेंपो सवार ये लोग घायल
घायलों में शिवरानी (30) पत्नी मनोज गिरी, उनकी बेटी परी (11), आशी (8) और बेटा अंशू (5) निवासी अतर्रा, रमाशंकर (50),...