
Banda IMA का होली मिलन समारोह-बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
समरनीति न्यूज, बांदा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले बांदा में आज डाॅक्टर्स ने होली-ईद मिलन समारोह मनाया। इसमें शहर के लगभग सभी प्रमुख डाॅक्टर्स मौजूद रहे। आईएमए अध्यक्ष डाॅ. नरेंद्र गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डाॅ.गुप्ता के अलावा आरके गुप्ता, डाॅ. रफीक, डाॅ. केशव गुप्ता, डाॅ. शबाना रफीक, डाॅ. प्रज्ञा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Banda: कवि केदारनाथ अग्रवाल के जन्मोत्सव पर जुटे साहित्यकार, पुस्तकों का विमोचन
ये भी पढ़ें: IMA CGP: डॉक्टर मरीजों को सुनने की आदत डालें..मुकदमें कम होंगे-डाॅक्टर प्रसाद
https://samarneetinews.com/doctors-should-develop-habit-of-listening-to-patients-cases-will-reduce-dr-prasad...