 
            बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..
            
समरनीति न्यूज, बांदा: प्राइवेट बस के यात्रियों को चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। बुधवार दोपहर बांदा में देहात कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाव के प्रयास शुरू किए। यह हादसा बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र में गुरेह गांव के पास हुआ। बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। 15 यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाले गए यात्री
जानकारी के अनुसार, बबेरू से यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस आज दोपहर बांदा आ रही थी। इसी दौरान ददरिया गांव के पास तेज रफ्तार में यह बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सड़क किनारे पानी से भरी खंती में जा पलटी।
यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह शी...        
        
    