बांदा जेल में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, देशभक्ति के गीतों से गूंजा कारागार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा कारागार में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने सुबह साढ़े 8 बजे कारागार के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जेल से अन्य स्टाॅफ भी मौजूद रहा। सभी राष्ट्रीय
कारागार में गूंजे देशभक्ति के गीत
बंदियों में मिठाई का हुआ वितरण
क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई। इसके बाद कारागार के भीतर अहाता नंबर-1 पर जेल अधीक्षक श्री गौतम ने बंदीगणों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। सभी को गणतंत्रता दिवस का
संकल्प दिलाते हुए टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बंदियों ने भी देशभक्ति के गीत सुनाए। बंदियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई गई। साथ ही बंदियों को श्रेष्ठ नागरिक के रूप में संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का
निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में साढ़े 10 बजे जिलाधिकारी के ...

