UP : खाकी फिर दागदार, बांदा जेल में तैनात सिपाही मथुरा में अपहरण-फिरौती में गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में तैनात एक सिपाही की करतूत से खाकी फिर दागदार हुई है। मथुरा पुलिस ने बच्चे के अपहरण और हत्या की धमकी देकर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले इस आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सिपाही का नाम अजीत गौतम है जो इस समय बांदा जेल में तैनात है। वहां से छुट्टी पर चल रहा है।
मूलरूप से मथुरा के मघेरे का है आरोपी सिपाही
वह मूलरूप से मथुरा के जैत थाना क्षेत्र के गांव मघेरे का रहने वाला है। सिपाही के पास से एक तमंचा और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। मथुरा पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मामले में एसएसपी शैलेश पांडे का कहना है कि थाना जैत पर एक बच्चे के अपहरण की धमकी और फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ था।
किसान ने किया था ढाई करोड़ में जमीन का सौदा
इसके खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी राकेश यादव और थाना पुलिस की टीम को लगाया गया था। टीम को...
