Wednesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा: खनिज तहबाजारी के नाम पर खुलेआम लूट-दो गुनी वसूली-अधिकारी की चुप्पी

बांदा: खनिज तहबाजारी के नाम पर खुलेआम लूट-दो गुनी वसूली-अधिकारियों ने साधी चुप्पी

बांदा: खनिज तहबाजारी के नाम पर खुलेआम लूट-दो गुनी वसूली-अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में खनिज तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली तेज हो चुकी है। बांदा में खुलेआम खनिज तहबाजारी के नाम पर लूट मची है। सूत्रों का कहना है कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा खनिज टैक्स ट्रकों और डंफरों से वसूला जा रहा है। वसूली के लिए एमपी बार्डर पर भी अवैध बैरियर लगाए गए हैं। जिला पंचायत में इस समय आपसी रार मची है। विवाद के बावजूद अवैध वसूली से बाज नहीं आ रहे ठेकेदार इसकी बहुत बड़ी वजह तहबाजारी का ठेका है। मगर इसके बावजूद मौके की नजाकत को ठेकेदार नहीं समझ रहे हैं। जिला पंचायत से होने वाले खनिज तहबाजारी का ठेका लेने वाले सिंडीकेट के लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ज्यादा से ज्यादा कमाने के चक्कर में लगे सिंडीकेट के लोग सूत्र कहते हैं कि खुलेआम निर्धारित शुल्क से ज्यादा की वसूली कर रहे हैं। ऐसे में वसूली गुंडा टैक्स बनकर रह गई है। सरकार अगर जांच करा ले तो इसमें बड़े गड़बड़झा...