Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा के पांच थानों में नए प्रभारी

बांदा में मटौंध समेत 5 थानों के प्रभारी हटे, एक दूसरे जिले में स्थानांतरित

बांदा में मटौंध समेत 5 थानों के प्रभारी हटे, एक दूसरे जिले में स्थानांतरित

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में 5 थाना प्रभारियों के तबादले हुए हैं। मटौंध में खनिज निरीक्षक की ट्रक कारोबारियों की पिटाई के बाद एसओ राममोहन राय को हटा दिया गया है। हालांकि, उन्हें नरैनी थाना प्रभारी बनाया गया है। इससे साफ है कि उनको सजा के रूप में नहीं हटाया गया है। सुरेश सैनी बने बिसंडा SHO नरैनी भी बांदा के बड़े थानों में गिना जाता है। वहीं चिल्ला थाना प्रभारी रहे संदीप कुमार सिंह को मटौंध थाना प्रभारी बनाया गया है। अतर्रा कस्बा के चौकी इंचार्ज कृष्ण देव त्रिपाठी को चिल्ला का थानाध्यक्ष बना दिया गया है। इसी तरह बिसंडा में सुरेश सैनी को बिसंडा का थाना प्रभारी बनाया है। ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत और 16 घायल, बस-पिकअप की टक्कर    ...