 
            यूपी: छात्रा ने कम नंबर आने पर निराश होकर की सुसाइड
            
समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी बोर्ड में 10वीं की छात्रा ने कम नंबर आने के कारण सुसाइड कर ली। बताते हैं कि छात्रा इस बात को लेकर दुखी थीं कि उन्हें 75% अंक मिले हैं। छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शहर के गायत्रीनगर मोहल्ले की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
जीजीआईसी की छात्रा थीं नेहा
देहात कोतवाली क्षे के बेलबई गांव के संतोष यादव की बेटी स्नेहा (15) अपने परिवार संग शहर के गायत्री नगर मोहल्ले में रहती थीं। वह जीजीआईसी स्कूल में 10वीं की छात्रा थीं। पढ़ने में होशियार थीं। परिजनों ने बताया कि नेहा के हाईस्कूल में अबकी बार 75% अंक मिले। इसे लेकर वह निराश हो गईं।
ये भी पढ़ें: बांदा में पहलगाम अटैक के विरोध में आक्रोश, कैंडल मार्च से लेकर पुतला दहन तक..
शनिवार शाम उनकी मां रतना देवी बाजार गई थीं। घर पर दो छोटी बहनें थीं। इसी बीच स्ने...        
        
    