UP: सनातन की छांव में नूरजहां..तीन तलाक से बिखरी जिंदगी को धर्मपाल ने संवारा, एक-दूजे के हुए
समरनीति न्यूज, लखनऊ: तीन तलाक ने जिंदगी के संघर्ष की तपन में सबकुछ झुलसा दिया। बिखरी जिंदगी को संवारने के लिए नूरजहां ने सनातन की छांव में आने का फैसला लिया। धर्मपाल उनकी जिंदगी में बड़ा सहारा बनकर आए। अब दोनों हिंदू रीति-रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंधकर साथ जीवन गुजारने की राह पर चल पड़े हैं।
पहले पति ने 3 तलाक से टूट चुकी थीं नूरजहां
यह घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के बरेली का है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक और मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया है। धर्मपाल संग सात फेरे लेकर नूरजहां अब पूनम बन गईं हैं। बरेली के सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों के विवाह की रस्में पूरी कराईं।
धर्मपाल ने हाथ थामा तो जैसे संवर गया जीवन
दरअसल, तीन तलाक के बाद इस मुस्लिम लड़की का जीवन बर्बाद हो चुका था। ऐसे में धर्मपाल ने हाथ थामा। अब दोनों ने नया जीवन शुरू किया है। दरअसल, नूरज...
