Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बदायूं में PWD के 4 इंजीनियरों पर मुकदमा

UP: ‘मौत का रास्ता’ : PWD के 4 इंजीनियरों पर मुकदमा, अधूरे पुल से कार गिरने से गई थीं 3 जानें

UP: ‘मौत का रास्ता’ : PWD के 4 इंजीनियरों पर मुकदमा, अधूरे पुल से कार गिरने से गई थीं 3 जानें

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: गूगल मैप पर अधूरे पुल वाला रास्ता देखकर चले कार सवार 3 की मौत के मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है। 4 PWD इंजीनियरों समेत कई पर मुकदमा हुआ है। यह मुकदमा बदायूं के दातागंज कोतवाली में दर्ज हुआ है। मामले में PWD के नामजद अभियंताओं का निलंबन तय है। विवेचना में फंस सकते हैं और भी लोग वहीं गलत रास्ता दिखाने के लिए गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ भी शिकायत हुई है। हालांकि, पुलिस ने मुकदमे में गूगल या उसके किसी अधिकारी को नामजद नहीं किया है। यह बात अलग है कि विवेचना में कुछ नाम बढ़ाए दिए जाएं। अधूरे पुल से जुड़ा यह है पूरा मामला बदायूं जिले के समरेर को बरेली के फरीदपुर से जोड़ने वाले अधूरे पुल से रविवार तड़के एक कार नीचे गिर गई। कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को दातागंज के https://samarneetinews.com/british-era-bridge-built-on-ganga-between-ka...