
फतेहपुर के आउटर पर खड़ी हुई वंदे भारत एक्स. ट्रेन, आनन-फानन पहुंचे अधिकारी, यह थी वजह..
समरनीति न्यूज, फतेहपुरः शुक्रवार को नई दिल्ली से बनारस जाते वक्त सुपर सेमी वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर से निकलने के बाद फतेहपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर जाकर अचानक रुक गई। रेलवे चालक दल ने तुरंत ही स्टेशन अधीक्षक और कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब कहीं जाकर समस्या का निस्तारण हुआ और ट्रेन को वहां से रवाना किया गया। दरअसल, एक मवेशी ट्रेन से टकराकर उसके इंजन में फंस गया। इसके बाद ट्रेन तकनीकि कारणों से रुक गई।
मौके पर पहुंची टीम ने फटाफट निपटाया काम
यह घटना फतेहपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। इसके बाद ट्रेन के चालकों ने कट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन के रुकने की जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए। बताते हैं कि अन्ना गाय ट्रेन के आगे आ गई। बाद में स्टेशन अधीक्षक राजीव लोचन शुक्ला मौके पर...