बांदा-चित्रकूट: छलके आंसू..खोया बेटा 10 साल बाद मां से मिला…पुलिस का सफल ‘आपरेशन मुस्कान’
समरनीति न्यूज, बांदा: 10 साल पहले चित्रकूट की संगीता का 6 साल का मासूम बेटा किशन कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर बिछड़ गया। मां ने अपने स्तर से बेटे की काफी तलाश की। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। बेटे के खोने का दर्द सहती संगीता एक उम्मीद में मजदूरी करने गुजरात चली गईं।
10 साल पहले कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर बिछड़ा था बेटा
उधर, 10 वर्ष बाद एक रेलवे ट्रैक मैन व बांदा पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिसेफ की मदद से मां-बेटे मिल सके। एसपी पलाश बंसल ने गुमशुदा बेटे को अन्य लोगों की मौजूदगी में मां संगीता के सिपुर्द किया।
ये भी पढ़ें: हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई
इस काम में कई संयुक्त टीमों ने सराहनीय काम किया। बीते करीब 6 महीने से 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत थाना विशेष किशोर इकाई, मानव तस्करी रोधी पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिसेफ की स...









